दोस्तों आज हम जानेगे की Email ID Kaise Banaye वो भी सिर्फ 5 mintues के अंदर तो आईये सबसे पहले जान लेते है की ईमेल ID होता क्या है और इसको किन किन कामों में इस्तेमाल किया जाता है.
Email ID Kya Hota Hai (What Is Email ID)
दोस्तों क्या आप कभी डाकघर से कोई चिट्टी लेकर आये है? अगर हाँ, तो आपको कुछ idea मिल गया होगा की Email ID Kya Hota Hai और इसका कहाँ उपयोग किया जाता है.
आज से 15 से 20 साल पहले जब चिट्टी बेजी जाती थी तो बहुत दिन लग जाते थे क्युकि तब टेक्नोलॉजी का नामो निशान तक नहीं था तो ईमेल के आने के बाद किसी को भी बिना समय ख़राब किये मैसेज और business emails बेज सकते हैं.
ईमेल ID आपको दुसरो के साथ connect करने में आपकी हेल्प करता है और इसके माध्यम से आप हज़ारो मील दूर बैठे किसी भी इंसान डील कर सकते हैं.
ईमेल बनाने के लिए लोग Yahoo email, Hotmail, और gmail का इस्तेमाल करते हैं. आप gmail के थ्रू ईमेल ID बनाते हैं तो उसमे आपको security, fast server, और hacking जैसी प्रोब्लेम्स face नहीं करनी पड़ेंगी.
अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आपके पास Email id होना जरुरी है क्युकि यूजर id आपका hostname होता है और उसी से आपके एकाउंट की वेरिफिकेशन (Verification) होती है.
जब आप एक नया फ़ोन ख़रीदते हैं तो उसको यूज़ करने के लिए आपको ईमेल id और पासवर्ड की जरूरत पडती है. मतलब यह की आज दुनिया में आपके पास पैसा हो चाहे ना हो पर एक email account जरूर होना चाहिए.
Related Article: Padhai Kaise Kare Tips Jaane Aur Padhai Mein Man Lagane Ke Nuskhe Jane
Gmail Account Se Banaye Email Account
अगर आपके पास gmail account नहीं है तो चलिए gmail account create करना सीख लेते है जिसकी हेल्प से आप automatically email अकॉउंट बना लेंगे.
-
अपने Chrome में gmail signup सर्च करें.
-
Create New Account पर क्लिक करें.
-
अपना Real नाम और बाकि डिटेल भरे.
-
अब Next बटन पर क्लिक करें
आईये इन points को थोड़ी और डिटेल में जान लेते हैं जिससे आपको अच्छे से समझ आ जायगी.
1.अपने Chrome में gmail signup सर्च करें
अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में gmail signup सर्च करें और एंटर बटन प्रेस करें आपके सामने gmail का template open हो जायगा. आप gmail.com भी सर्च कर सकते हैं जिससे आप सीधा जीमेल लॉगिन पेज पर चले जायेंगे.
अपना मोबाइल नंबर(Mobile Number) और घर का एड्रेस(Home Address) भरने के लिए सब कुछ अपने पास रखे क्युकि gmail id बनाते टाइम इनका यूज़ होगा और आपको सबकुछ रियल ही भरना है.
2.Create New Account पर क्लिक करें
अगर आपके पास पहले से gmail account नहीं है तो create new पर क्लिक करें उसके बाद आप के सामने new इंटरफ़ेस आएगा जिसमे आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी.
3.अपना Real नाम और बाकि डिटेल भरे
इस सेक्शन में आपको अपना रियल नाम और मोबाइल number और यूजर नाम भरना होगा आईये इस इमेज में समझने की कोसिस करें .
आपको इन बोक्सस में अपना रियल नाम भरना है और username में आप अपना नाम और last ke वर्ड्स भरने है अगर यूजरनाम available हुआ तो next boxs में एक unique पासवर्ड भरना है.
सब कुछ fill करने के बाद next बटन पर कलिक करें.
आपका username ही ईमेल ID होता है इसीलिए उसको कहीं नोट करके रख लें
4.अब Next बटन पर क्लिक करें
इस सेक्शन में आपको अपनी age, मोबाइल नंबर, जेंडर, भरना होगा क्युकि अगर फ्यूचर में आपको gmail password भूल जाता है तो मोबाइल के through आप अपने पासवर्ड को reset कर पाएंगे.
सारी डिटेल भरने के बाद आपको next button पर क्लिक करना है जब आप यह सेक्शन कम्पलीट कर लेंगे तो आपका 99% काम पूरा हो गया है. अब आपको सिर्फ next प्रेस करके अगले पेज पर agree बटन सेलेक्ट करना है और आपका email account बन चुका हैं
Advantages Of Email In Hindi
-
Email ID के बहुत फायदे हैं इसके थ्रू आप किसी को भी बड़ी आसानी से emails लिखकर बेज सकते हैं.
-
आज 80 % लोग ईमेल का उपयोग करते हैं और अपने बिज़नेस में emails से डील करते हैं जिससे उनको करोड़ो का लाभ होता है.
-
Emails को आप seconds में हज़ारों मील दूर बेज सकते है और अपने दोस्तों के साथ touch में रह सकते हैं पर emails का ज्यादा इस्तेमाल बिज़नेस के लिए किया जाता है.
Email ID Kaise Banaye Faq
Q1: क्या फ़ोन से ईमेल अकाउंट बन सकता है?
Ans: जी हा, आप फ़ोन से भी email id बना सकते हैं आपको बस ऊपर दिए गए points और steps को फॉलो करना होगा.
Q2: ईमेल id और जीमेल id में क्या फर्क है?
Ans: ईमेल अकाउंट एक इलेक्टॉनिक सिग्नेचर system के थ्रू आपके मैसेजेस को seconds में भेजता है और gmail आपकी ईमेल id को host करके उससे वेरिफ़िएड करता है जिससे फेक और real accounts का पता आसानी से चल जाता है.
Q3: Email Id Kaise चेक करें?
Ans: आपको अपनी ईमेल id कहि से चेक करने की जरूरत नहीं है आपका username ही आपकी ईमेल ID है.
Q4: क्या jio phone में Gmail ID बन सकती है ?
Ans: jio phone mein gmail id ban सकती है आपको ऊपर दिए गए steps फॉलो करने पड़ेगे.
सारांश
Email ID Kaise बनाये हमे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा gmail account बनाने के लिए भी यही steps फॉलो करें। अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम अति है ईमेल ID बनाने में तो आप कमेंट mein बताएं और article को अपने दोस्तों से साँझा करें.